कहावत का अर्थ है ' कही बात ' इसका दूसरा नाम लोकोक्ति भी है |लोकोक्ति का अर्थ है ' लोगो में कही जानेवाली उक्ति ' | कहावतों से कथन की पुष्टि होती हैं और भाषा - सौन्दर्य बढ़ जाता है |इनसे रचना चमक उठती है | नीचे कुछ कहावतें भावार्थ के साथ दी जाती हैं |आवश्यकतानुसार उनके प्रयोग दे दिए गए हैं | अधजल गगरी छलकत जाए - ( ओछा मनुष्य घमण्ड करता है) : प्रयोग- सुशील बतचीत के दौरान सबको उपदेश देता है ,जैसे वह बहुत बड़ा विद्वान हो |मगर सच्चाई तो यह है कि वह मैट्रिक फेल है | ठीक ही कहा गया है - 'अधजल गगरी छलकत जाए ' | अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता - ( बढ़ा काम एक आदमी से नहीं हो सकता ) : प्रयोग - बेचन लड़की के बड़े कुन्दे को अकेले अपने सिर पर उठा ले...