हिन्दी मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य में प्रयोग
Hindi Muhavare aur arth
मुहावरों के शब्दों का प्रत्यक्ष अर्थ नहीं बल्कि लाक्षणिक या सांकेतिक अर्थ लिया जाता है. उदाहरण के लिए 'उतारना'शब्द ले. इसका वास्तविक अर्थ 'ऊपर से नीचे लाना 'है. अगर हम 'गाड़ी से उतरना ' या टेबुल से उतरता कहे तो ऐसा कहना मुहावरा नहीं होगा क्योंकि इन दोनों कथनो में 'उतारना 'का असली अर्थ लिया गया है. हाँ अगर 'नक्सा उतारना ' या 'दिल से उतारना 'कहे तो ये मुहावरा कहलायेंगे, क्योंकि इन दोनों अवस्थाओं में सांकेतिक अर्थ लिये गये हैं.
मुहावरा का परिभाषा
ऐसे वाक्यांश जो अपने सामान्य अर्थ ग्रहण कर लेते हैं,
उन्हें मुहावरा कहते हैं. उदाहरण के लिए 'अगर-मगर करना' का अर्थ है -टालमटोल करना|
नीचे हिंदी मे प्रचलित कुछ मुहावरे के अर्थ तथा उनके प्रयोग दिए गए हैं :-
मुहावरे : अर्थ तथा प्रयोग
.अगर-मगर करना- (टालमटोल करना' ) :अगर-मगर किये बिना मेरा उधार चुका दो .
.अँगूठा दिखाना -(समय पर इनकार करना) : मैंने कमल से कोई दिनों के लिए कुछ रुपए उधार मांगे थे, पर उसने अँगूठा दिखा दिया |
अंक लगाना - (गले लगाना): मौसी विदा होते समय मुझे अंक लगा लिया.
अंग-अंग ढीला होना - (बहुत थक जाना) : परिश्रम के कारण आज मेरे अंग-अंग ढीले हो रहे हैं .
अंग- अंग मुस्कराना - (बहुत प्रसन्न होना) : रामा स्कूल में प्रथम स्थान मिलने की खबर सुनकर उसके पिता का अंग -अंग मुस्कराने लगा .
अंगूठा चूमना -(चापलूसी करना) :भूखो मरना मजूंर है , तुम्हारी तरह अफसरों का अंगूठा नही चूमूँगा.
अन्त पाना -(रहस्य जान लेना) : पाकिस्तान सरकार कहती कुछ और हैं, इसकी कूटनीति का अन्त पाना कठिन है.
अन्धेरा घर का उजाला -(बड़ा सुंदर एकलौता बेटा) : राहुल तो उसके घर का अंधेरे घर का उजाला है.
अन्धे की लकड़ी - (एक मात्र सहरा ) : बूढ़ी के इकलौता पोता ही उसके लिए अंधे की लकड़ी है .
अंधे के हाथ बटेर लगाना - ( अयोग्य के भाग्य में अच्छी चीज मिल जाना) : जो काम बड़े- बड़े लोग न कर सके, उसे करके उस मूर्ख को इनाम मिल गया, आज तो अंधे के हाथ बटेर लग गयी .
अक्ल का दुश्मन - (मूर्ख) : सीमा, तुम अक्ल का पूरे दुश्मन हो .
अक्ल चकराना - ( कुछ समझ न पड़ना ) : तुम्हारी बाते सुनकर हमे तो अक्ल चकरा जाती है .
अक्ल का दुश्मन होना-( मूर्खतापूर्ण कार्य करना): तुमने इतनी अच्छी नौकरी छोड़ दी. क्या अक्ल के दुश्मन हो गये हो?
अक्ल पर पत्थर पड़ना - (बुद्धि नष्ट होना): मैं तुम्हें बहुत बुरा भला कह दिया, माफ करना; मेरी अक्ल पर पत्थर पड़ गए था.
आँख में धूल झोंकना -(देखते-देखते धोखा देना) तुम बड़े चालाक हो, बड़ों-बड़ों की आँख में धूल झोंकते हो .
आँखों में रात काटना - (रात भर जागते रहना) : पोते की राह देखते-देखते उसने आँखों में रात काट दी.
आँख बिछना -(प्रेम स्वगत करना) : प्यारे श्री नेताजी! आपके लिए सारा कलकाता आँखें बिछाने हुए हैं .
आँख मूँदना- (संसार से विदा होना) : संंसार से हर किसी को आँख मूँदना होगा .
आँख खुलना -(होश आना) : वार्षिक परीक्षा में फेल होने के बाद नीता की आँख खुल गई है .
आँखें चार होना - ( प्रेम होना) : सीमा की विक्रम से पहली
ही नजर में आँखें चार हो गई है .
आँखों पर पर्दा होना - ( भले बुरे की पहचान न होना ) :
तुम्हारी आँखों पर पर्दा पड़ा है . मेरी बात भला क्यों मानेगे ?
आँखों का काँटा होना - (अप्रिय होना ) : महाभारत के युद्ध में अभिमन्यु कौरवों की आँखों काँटा बन गया था .
आँखों का तारा- (बहुत प्यारा ) : कृश अपनी माँ की आँँखों
का तारा है.
आँखें लाल करना- (क्रोधित होना ) : आँखें लाल न करो , मैैं सारी बातें बता रहा हूँ .
आग में घी डालना - (क्रोध बढ़ाना ) : रीता और गीता के
झगड़े के बीच में सीमा की बातें आग में घी डालने का काम कर रहे हैं .
आग बबूला हो होना -(बहुत क्रोधित हीोना) : टी. वी . देेेेखते
देखकर मेरे पिताजी मुझ पर आग बबूला हो गए.
आग–पानी या आग और फूस का बैर होना–(स्वाभाविक शत्रुता होना)
भाजपा और साम्यवादी पार्टी में आग–पानी या आग और फूस का बैर है।
आँख लगना–(झपकी आना)
रात एक बजे तक कार्य किया, फिर आँख लग गई।
आँखों से गिरना–(आदर भाव घट जाना)
जनता की निगाहों से अधिकतर नेता गिर गए हैं।
Comments